मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौधरीवास एनकाउंटर : गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

08:59 AM Jan 13, 2025 IST

हिसार, 12 जनवरी (हप्र)
चौधरीवास गांव में शनिवार की रात को रोहतक एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे गोल्डी बराड़ की गैंग के साथी यश व फरार हुए दो युवकों के खिलाफ हिसार पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। घायल आरोपी का इलाज चल रहा है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
आजाद नगर थाना ने रोहतक एसटीएफ के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की शिकायत पर घायल आरोपी सोनीपत जिले के खेवड़ा गांव निवासी यश के अलावा फरार हुए आरोपी गोरछी गांव निवासी प्रदीप, बाछड़ा गांव निवासी डुडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि भिवानी थाना में 6 जनवरी को दर्ज हत्या प्रयास के एक मामले में आरोपी यश की तलाश के लिए एसटीएफ की टीम चौधरीवास गांव में मौजूद थी।
इसी दौरान मुखबिरी मिली कि यश अपने साथियों के साथ एक आई-10 सफेद रंग की कार में सवार होकर सिवानी से गांव चौधरीवास होते हुए गोरछी गांव की तरफ जाएगा, जहां पर वह कोई वारदात करने की फिराक में है।
पुलिस के अनुसार इसी दौरान एक कार आई जिसे रुकने का इशारा किया। उसमें से एक युवक उतरा और पुलिस को देखकर अपने साथियों को सचेत किया कि वे कार लेकर फरार हो जाएं। इसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर किया, जोकि बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। बाद में आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए कहा और हवाई फायर किया।
इसके बाद कार सवार युवकों ने कार के अंदर से ही पुलिस की तरफ फायर किया और बाहर खड़े युवक ने भी फायर किया जो पुलिस के वाहन पर लगी। इसी दौरान पुलिस की गोली लगने से बाहर खड़ा आरोपी घायल हो गया। बाद में उसके कब्जे से पिस्तौल छीन लिया और उसने पूछताछ में अपना नाम यश बताया। अपने दूसरे साथियों के नाम प्रदीप व डूडी बताए।

Advertisement

Advertisement