चरचा हुक्के पै
उचाना की राजनीित फिर गरमाई
उचाना वाले दोनों ‘चौधरी’ एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं। दोनों के बीच अापसी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों डूमरखां वाले नेताजी और ‘ट्रेजडी किंग’ ने एक बार फिर बड़े कद वाले ‘छोटे सीएम’ पर निशाना साधा। प्रदेश में चल रहे भाजपा-जजपा के गठबंधन को ‘कंडम’ करार देते हुए ट्रेजडी किंग ने छोटे सीएम पर भी कड़ा प्रहार किया। उचाना दौरे पर पहुंचे छोटे सीएम ने भी जबरदस्त पलटवार किया। चौधरी के आरोपों पर जब मीडिया ने सवाल किया तो छोटे सीएम ने कहा, कंडम मैं नहीं बल्कि खुद बीरेंद्र सिंह हो चुके हैं। मैं तो 36 का हूं और वे 80 के होने को हैं। ऐसे में उन्हें अपना शारीरिक और मानसिक चैकअप करवा लेना चाहिए। गठबंधन को लेकर अपनी ही पार्टी यानी भाजपा को अल्टीमेटम दे चुके बांगर वाले चौधरी की अगली रणनीति क्या रहेगी, इस पर सभी की नजरें हैं।
डॉक्टर साहब का महकमा
अहीरवाल वाले ‘राजा साहब’ के नजदीकी कहे जाने वाले डॉक्टर साहब के महकमे में 100 करोड़ रुपये के घोटाले ने सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा की मुहिम को तगड़ा झटका दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस घोटाले का पर्दाफाश करके 10 अधिकारियों सहित चौदह लोगों काे गिरफ्तार किया है। हालांकि सहकारिता विभाग के अफसर इस राशि से सहमत नहीं हैं। उनका तर्क है कि जिस योजना में 100 करोड़ के घोटाले की बात कही जा रही है, उसके तहत कुल राशि ही 20 करोड़ रुपये मंजूर की गई। चपरासी से लेकर बड़े अधिकारियों तक की मिलीभगत ने ‘काका’ की भ्रष्टाचार फ्री मुहिम को पलीता लगाने का काम किया है। लगातार दूसरी बार सरकार में मंत्री डॉक्टर साहब की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। कहा जा रहा है कि उनकी नाक के तले यह घटना हो गई और उन्हें कानों-कान खबर तक नहीं हुई।
ताऊ की विशेष गुहार
प्रभारी दे गए गच्चा
काका की तैयारियां
बिल्लू की नजरें मेवात पर
अपने इनेलो वाले ‘बिल्लू’ भाई साहब की नजरें अब मेवात जिले पर भी हैं। सिरसा की तरह ही उन्हें मेवात अब अपने लिए पॉटेंशियल वाला लग रहा है। इसलिए मेवात में पार्टी वर्करों को एक्टिव कर दिया है और दूसरे दलों के नेताओं की ज्वाइनिंग पर भी जोर है। जजपा से किनारा कर चुके तैय्यब हुसैन घासड़िया के अलावा आम आदमी पार्टी में सक्रिय रहे फखरुद्दीन एडवोकेट के साथ बातचीत फाइनल हो चुकी है। एकाध दिन में दोनों नेताओं को गुरुग्राम में इनेलो की सदस्यता दिलवाई जा सकती है।
-दादाजी