बागवानी महाविद्यालय में चंद्रयान उत्सव मनाया
करनाल, 6 सितंबर (हप्र)
बागवानी महाविद्यालय, महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल द्वारा कॉलेज परिसर में चंद्रयान उत्सव मनाया गया। उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
बागवानी महाविद्यालय डीन प्रो. रमेश गोयल ने छात्रों को चंद्रयान मिशन के महत्व ओर अंतरिक्ष अनुसंधान पर उनके प्रभाव के बारे में संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज समुदाय को भारत के अंतरिक्ष प्रयासों, विशेषकर चंद्रयान मिशन के बारे में प्रेरित ओर शिक्षित करना था। डीन प्रो. गोयल ने कहा कि इस आयोजन ने अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत के योगदान पर गर्व की भावना को बढ़ावा देते हुए छात्रों को सीखने, संलग्न होने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो. उमा प्रजापति ने किया। प्रतियोगिता में सोमबीर, ज्योति, आरजू, रितुल, निशांत, दीपिका यादव, अक्षिति, दीपिका, नीरू, हर्ष नागर, हर्ष यादव, वर्शिता, यशिका, हेमलता, मोनिका, पारूल, प्रियांशी, नेहा सहित अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।