मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कामी गांव में चंद्रमोहन ने सुनी समस्याएं

07:51 AM Aug 24, 2024 IST
चंद्रमोहन

पंचकूला, 23 अगस्त (हप्र)
पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंचकूला सीट पर कांग्रेस के दावेदार चंद्रमोहन ने पंचकूला विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए शुक्रवार को कामी गांव में पार्टी के लिए समर्थन मांगा और लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर गांव कामी के लोगों ने चन्द्रमोहन को कहा कि गांव में पिछले 10 साल से कुछ नहीं हुआ। सड़कों का बुरा हाल है। यहां पर मक्खियों की काफी समय से बड़ी समस्या है । बिजली का बुरा हाल है। रोज़ तारें जली रहती हैं, ट्रांसफ़ॉर्मर खऱाब रहते हैं । गांव के लड़के बेरोजग़ार हैं नौकरी मिलती नहीं है। चन्द्रमोहन ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा किसानों, मजदूरों और आम जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। हम एक बार फिर जनता के समर्थन से सत्ता में आकर हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Advertisement

Advertisement