धान अवशेष जलाने के 29 मामलों में चालान और एफआईआर दर्ज
08:49 AM Nov 19, 2024 IST
Advertisement
हिसार, 18 नवंबर (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 29 एएफएल (एडवांस फायर लोकेशन) मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष 18 नवंबर 2023 तक 95 मामले दर्ज किए गए थे। उपनिदेशक ने बताया कि जिले में अब तक जिले में एएफएल के 29 मामलों में चालान एवं एफआईआर दर्ज की गई है। धान अवशेष न जलाने को लेकर विभाग द्वारा गांवों में शिविर लगाकर निरंतर रूप से किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं।
Advertisement
Advertisement