किमी स्कीम रद्द करवाने को चक्का जाम 20 को
संगरूर (निस)
पंजाब सरकार व पंजाब रोडवेज पीआरटीसी कर्मचारी फिर आमने-सामने हो गए। कर्मी पीआरटीसी में किमी स्कीम में प्राइवेट सेक्टर मालिकों के लिए मांगे गए टेंडर रद्द करने की जिद पर अड़े हैं, पर पीआरटीसी विभाग ने 20 जून को टेंडर खोलने का समय रखा है। रोडवेज-पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने 20 जून को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इससे पहले 19 जून को हेड ऑफिस का घेराव होगा। यूनियन का आरोप है कि आश्वासन के बाद समस्याओं का हल नहीं हो रहा है। यूनियन के सीनियर उपप्रधान हरकेश विक्की ने कहा कि रोजगार के साधन कायम करने की बजाय ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभाग खुद नई बसों की खरीद करता है तो 25 से 27 लाख खर्च होगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। 17 कैटेगरी को मुफ्त बस सुविधा मिलेगी, पर सरकार ने किमी स्कीम में टेंडर निकालकर मुलाजिम विरोधी मंसूबा जाहिर किया है।