रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए केन्द्र बनाएगा नए औद्योगिक शहर : कृष्ण पाल
अम्बाला 29, अक्तूबर (हप्र)
केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नए औद्योगिक शहर बनाएगी। इस योजना के तहत गैस पाइपलाइन, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली जाएंगी और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया जाएगा। अहम यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक क्लिक से देश के 51236 युवाओं को केवल सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए है, अपितु यह युवा पीढ़ी भारत को वर्ष 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने की राह को सहज बनाएगी। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल मंगलवार को एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी के सभागार में डाक विभाग की तरफ से आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन प्रणाली से देश के 51236 युवाओं को अलग-अलग विभागों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने प्रदेशभर से आए युवाओं को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए 31 युवाओं, डाक विभाग में 52, आईटीबीपी में 30, पीएनबी में 67, एसबीआई में 28, एनआईटी कुरुक्षेत्र में 3, एफसीआई, डीओपी, यूको बैंक, इंडियन ओवरसिज बैंक व रेलवे में 1-1 युवा को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके एसएसपी विजय चौहान, एसडी कॉलेज के प्राचार्य राजिन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।