केंद्र का हर संभव सहायता का आश्वासन
शिमला, 22 जनवरी(हप्र)
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल को सहकारी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं विशेषकर प्राथमिक कृषि ऋण समितियां, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन यूनिट एवं सहकारी प्रबंधन संस्थान इत्यादि के कम्प्यूटरीकरण के लिए धन आवंटित करने का आग्रह किया। अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य द्वारा पहले से ही जिला ऊना के पंजावर में सहकारी प्रबंधन संस्थान के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि हिमाचल को राज्य में इस अत्याधुनिक सहकारी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की जाए। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि सहकारी योजनाओं और परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि हिमाचल को सहकारी योजनाओं से संबंधित धनराशि के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।