मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

केंद्र सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया : राव दान सिंह

08:42 AM Dec 23, 2023 IST
नारनौल के महावीर चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 22 दिसंबर (हप्र)
संसद से विपक्ष के 141 सांसदों को निकालने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर विधायक राव दान सिंह के अलावा कांग्रेस पार्टी के जिला महेंद्रगढ़ प्रभारी नरेश सेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर महावीर चौक तक प्रदर्शन किया। विधायक राव दान सिंह ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपना रखा है। यही कारण है कि संसद में जो भी आवाज उठाता है, उसकी आवाज को या तो दबा दिया जाता है या उसे सांसद को सदन से ही बाहर निकाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा का मुद्दा उठाना भी मौजूदा भाजपा सरकार के लिए उचित नहीं है।
इस मौके पर पूर्व विधायक मूलाराम, सुरेंद्र नंबरदार, प्रवीण चेयरमैन, प्रदीप यादव एडवोकेट, सत्यपाल दहिया, कृष्ण राव, सोनू कौशिक, मनोज पटीकरा, दिनेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement