मनी लांड्रिंग एक्ट में संशोधन तुरंत वापस ले केंद्र : चीमा
चंडीगढ़, 12 जुलाई (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय को वस्तु और सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) को मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के अधीन लाने वाले संशोधनों को तुरंत वापस ले क्योंकि इन संशोधनों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ जीएसटी डेटा सांझा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम के गंभीर परिणाम निकल सकते हैं और टैक्स अदा करने वाले ईमानदार व्यापारियों के लिए ‘कर आतंकवाद’ जैसी स्थिति बन सकती है। यहाँ जारी एक बयान में वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने जीएसटी कौंसिल की मीटिंग के दौरान भी मुद्दे पर भी सख्त एतराज जताया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार समेत समान विचारधारा वाले अन्य राज्य इस व्यापारी विरोधी कदम को वापस लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय पर दबाव डालेंगे।
चीमा ने कहा कि ईडी देशभर के किसी भी कारोबारी को परेशान करने के लिए अपनी इस ‘नयी ताकत’ का दुरुपयोग कर सकती है। इस संशोधन की ख़ामियों के बारे वित्त मंत्री ने कहा कि इससे देश के संघीय ढांचे को और भी ठेस पहुंचेगी क्योंकि इससे राज्यों में केंद्र सरकार की दखलअंदाज़ी और बढ़ जायेगी।