श्री रघुनाथ मंदिर में श्री राम जानकी विवाह उत्सव की धूम
08:28 AM Dec 07, 2024 IST
Advertisement
यमुनानगर, 6 दिसंबर (हप्र)
महंत नंदराम दास जी की अध्यक्षता में श्री रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में श्री राम जानकी विवाह उत्सव बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना आरंभ हो गया। इस दौरान महिला व पुरुष मंडली के सदस्यों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। मंदिर कमेटी के प्रधान रामदास धवन व महासचिव गिरधारी लाल कोहली ने बताया कि प्रतिवर्ष यह आयोजन मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य धार्मिक मान्यताओं को बढ़ावा देना व युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जुड़े इन उत्सवों से अवगत करवाना था। इस मौके पर विजय, मंगलजीत, मोहित जोशी एवं संजय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement