For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जेनिसिस में मनाया सफलता का जश्न, रचा इतिहास

08:39 AM Apr 26, 2024 IST
जेनिसिस में मनाया सफलता का जश्न  रचा इतिहास
करनाल में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ जेनिसिस क्लासिस के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह अहलावत। -हप्र
Advertisement

करनाल, 25 अप्रैल (हप्र)
उत्तर भारत में जेनिसिस क्लासिस ने हर बार की तरह इस बार भी अपना अव्वल स्थान सुनिश्चित किया। देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का द्वितीय चरण का परिणाम घोषित किया गया। वही पर 28 बच्चों ने 99 पेरसेंटाइल से अधिक तथा, 50 विद्यार्थयों ने 98 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए।
जेनिसिस के मंयक गुप्ता ने 100 परसेंटाईल फिजिक्स में और टोटल परसेंटाइल 99.9, अमित सिंह ने 100 परसेंटाइल मैथ्स में, टोटल परसेंटाइल 99.9 और उमंग खत्री ने टोटल परसेंटाइल 99.8 प्राप्त कर करनाल का नाम रोशन किया। वहीं पर 98 से अधिक अंक पाने वालों की संख्या भी काफी अधिक रही।
इस खुशी को सेक्टर -6 मार्केट में जेनिसिस परिसर में नाच-गाकर मनाया गया। इस खुशी को जेनिसिस क्लासिस के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह अहलावत तथा नवनीत कल्हण ने विद्यार्थियों की मेहनत और जेनिसिस स्टॉफ की लगन और सतत मार्गदर्शन को समर्पित किया। वहीं, अभिभावकों ने कहा कि जेनिसिस का जवाब नहीं। वहीं बच्चों ने कहा कि इस सफलता के असली हकदार जेनिसिस क्लासिस के टीचर्स और स्टॉफ है, जिन्होंने कभी मायूस नहीं होने दिया। जेनिसिस क्लासिस ने के संचालक जितेंद्र सर और नवनीत सर के 15 साल के सफर का बड़ी नजदीकी से देखा है। जेनिसिस क्लासिस ने शहर के कई बड़े और नामचीन डाक्टरों शिक्षकों के बच्चों को सफलता तक पहुंचाया है। पानीपत से आये अनिरुद्ध के पिता जो व्यवसाई हैं, उन्होंने ने बताया कि उनकी बेटी की सफलता में जेनिसिस का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि से यहां तक का सफर उन्होंने जेनिसिस की गुडविल के कारण दिया था। बेटे की सफलता ने उनकी कठिनाइयों को दूर कर दिया। यहां हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों के बच्चे यहां पढ़ने आते है।
इन बच्चों ने अर्जित किए 99 परसेंटाइल से अधिक
मयंक गुप्ता 99.93, अमित सिंह निठारवाल 99.91, उमंग खत्री 99.88, देव्यांश कुमार 99.87, अनन्या 99.83, देव गिरधर 99.67, आयुष राज 99.55, अक्षत कक्कड़ 99.55, कर्ण गुप्ता 99.52 , अनिरु अग्रवाल 99.50, गौरव राज 99.49, स्पर्श मित्तल 99.47, लोविश दत्ता 99.45, रिकी हैरी 99.39, दीप्यांशी 99.36, पलक 99.31, मृत्युंजय श्रीवास्तव 99.29, भूदीप चांदना 99.24, अनुराग पाराशर 99.23, आर्यन राज 99.22, आर्यन मित्रा 99.19, मानव 99.18, जेनिश लठवाल 99.13, आदित्य कुमार 99.12,षव कुमार 99.05, अमी भाटिया 99.03, लक्ष्य गुलाटी 99.02, उत्कर्ष कुमार 99.02 आदि।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×