मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदरसे में पढ़ रहे बच्चों संग मनायी दीपावली

08:51 AM Nov 02, 2024 IST
पानीपत के सनौली स्थित मस्जिद में चल रहे मदरसे में दिवाली पर्व पर बच्चों को मिठाई खिलाते रतन सिंह रावल। -हप्र

पानीपत, 1 नवंबर (हप्र)
यमुना सुधार समिति के प्र‎देश अध्यक्ष एवं समाजसेवी रतन सिंह रावल एडवोकेट के नेतृत्व में हिन्दू व मुस्लिम समाज के समिति सदस्यों ने गांव सनौली खुर्द में चल रहे मदरसे में पढ़ रहे बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया। इस मौके पर रतन सिंह रावल व अन्य लोगों ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाई और दीपों के पर्व पर दीप जलाये गये। वहीं रतन सिंह रावल एडवोकेट ने कहा कि हम सभी को धर्म व जाति से उपर उठ कर सभी त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाने चाहिये और इससे आपसी प्रेम प्यार बढ़ता है।
रावल ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से समिति सदस्यों के साथ मदरसे में दीपावली पर्व पर हिन्दू-मुस्लिम समाज एक साथ मिल कर मिठाइयां खिलाते हैं और दीपावली की खुशियां मनाते हैं। मदरसे में हाजी मौलवी हारूण मजिदी ने बताया कि हमें हर वर्ष मदरसे में यमुना सुधार समिति की ओर से दीपावली पर्व पर खुशी में शामिल होने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने बताया कि मदरसे में पहली से आठवी कक्षा तक बच्चों को उर्दू के साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी की शिक्षा भी दी जाती है। इस अवसर पर मौलाना असजद, कैरी अहसन, पूर्व सरपंच वाजिद, मौ. मंजाहिर, मौहसिन व असजद, मौलवी मन्नवर, मास्टर रिजवान, यामिन, साजिद व इकराम आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement