For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना में लगे सीसीटीवी कैमरे

10:18 AM Nov 18, 2024 IST
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना में लगे सीसीटीवी कैमरे
भिवानी के गांव धनाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के क्लास रूम में लगा सीसीटीवी कैमरा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूल किसी भी क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों से पीछे नहीं है। चाहे शिक्षा, खेल या अन्य गतिविधियां हो, सरकारी स्कूल हर क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। खेल व शिक्षा के बाद अब विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा की दृष्टि से भी सरकारी स्कूलों ने अपने कदम बढ़ाए हैं।
इसी कड़ी में जिले के गांव धनाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाकर विद्यार्थियों व अध्यापकगण की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव धनाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जगबीर सिंह कटारिया ने बताया कि उनके विद्यालय में छठी से 12वीं कक्षा तक प्रत्येक कक्षा में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 7 कैमरे कक्षाओं में, एक साइंस लैब में, एक पुस्तकालय में, एक प्राचार्या ऑफिस सहित 6 अन्य सीसीटीवी कैमरे विद्यालय में अलग-अलग स्थानों पर कुल 16 कैमरे लगाए गए हैं। इससे अब बच्चे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पढ़ाई करेंगे। कैमरों का उपयोग आधुनिक समय में सुरक्षा और निगरानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों की गतिविधियों पर निगरानी रखना महत्वपूर्ण है तथा सीसीटीवी कैमरे विद्यार्थियों व शिक्षकों को अनुशासित व सतर्क रहेंगे तथा किसी भी असामान्य घटना को समय पर पहचानने का अवसर देते हैं। इससे स्कूल का माहौल सकारात्मक और सुरक्षित बनता है। यही नहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभा रहे हैं या नहीं।
प्राचार्य ने बताया कि कक्षाओं में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग उनके अलावा गांव के तीनों सरपंच कर सकेंगे। गांव धनाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सीसीटीवी लगाने के कदम की सराहना करते हुए एसएमसी प्रधान मेहताब सिंह, युवा क्लब के प्रधान रविंद्र कुमार, युवा क्लब एसएमसी मेंबर मनजीत सिंह, पंच सुमित कुमार ने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे छात्रों और स्कूल प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण उपकरण हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement