‘महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण की शिकायत की जांच सीबीआई करे’
जींद, 26 अक्तूबर (हप्र)
सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर एक शिकायत वायरल हो रही है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक जिले के एसपी, महिला डीएसपी और एक अन्य महिला पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की जांच गृह सचिव या सीबीआई से कराने और जांच पूरी होने तक संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की जा रही है। यह मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जींद जिला सचिव कामरेड रमेश चंद्र ने शनिवार को की। उन्होंने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि जांच पूरी होने तक एसपी, महिला डीएसपी और दूसरी महिला पुलिसकर्मी को उनके वर्तमान पदों से हटाया जाए। कामरेड रमेश चंद्र ने कहा कि जब सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले ही पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, तो आम जनता और महिलाओं की सुरक्षा कैसे संभव होगी।