पूरे देश में करवायी जाए जातिगत जनगणना : कै. अजय यादव
गुरुग्राम/रेवाड़ी, 3 अगस्त (हप्र)
ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा बिहार में जातीय गणना को हरी झंडी मिल चुकी है। पटना हाईकोर्ट ने रोक हटाते हुए राज्य में जाति आधारित गणना की वैधता को चुनौती देने वाली सभी छह रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया है। यादव ने कहा कि वे इस निर्णय का स्वागत करते हैं, वंचितों की सही संख्या पता होना जरूरी है, ताकि आरक्षण सही तरह से लागू हो सके और विषमता दूर की जा सके।
कै. अजय यादव ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी जातिगत जनगणना करवाएं।
राज्य सरकार योजनाएं तैयार करने के लिए सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को ध्यान में रखकर गणना करा सकती है। जातिगत पहचान पर आधारित वर्ग या समूह जो पिछड़े हैं, उनकी गणना करने से भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेना आसान हो जाता है। इसलिए सभी राज्यों में जातिगत जनगणना होनी चाहिए।
यादव ने बताया ज्यादातर लोग जातीय गणना चाहते हैं। सामाजिक न्याय का रास्ता जातीय गणना के बिना पूरा नहीं होगा। इससे समाज और लोकतंत्र मजबूत होगा। इससे ये जानना आसान हो जाएगा कि कौन कितना पीछे है और किसे कितनी मदद की जरूरत है। इससे अति पिछड़े, पिछड़े तथा सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार भी जातिगत गणना करवाएं।