नप ईओ की कोठी से नगदी व सामान चोरी
06:51 AM Jan 09, 2025 IST
रेवाड़ी (हप्र)
Advertisement
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की सरकारी कोठी से चोर चोरी कर ले गए। सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महाराजा अग्रसेन कॉलोनी पानीपत निवासी नगर परिषद रेवाड़ी के ईओ संदीप मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मार्केट कमेटी के कोठी नंबर-1 में रहते है। 6 जनवरी को सरकारी अवकाश होने के कारण अपने घर गए हुए थे। जब अगले दिन वापस आए तो कोठी के कमरे व अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर अलमारी से 15 हजार रुपये की नकदी, एक एप्पल चार्जर, चश्मा, हाथ घड़ी, दो जैकेट तथा चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती गायब थी। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement