मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अश्लील टिप्पणी करने वालों पर दर्ज होंगे केस

07:34 AM Dec 17, 2024 IST

हथीन, 16 दिसंबर (निस)
हथीन उपमंडल के गांव मानपुर की रहने वाली दलित छात्रा को कॉलेज जाने से रोकने और अश्लील कमेंट पास करने वालों के खिलाफ केस दर्ज होगा। छात्रा ने इस बारे में डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को समाधान शिविर में शिकायत दी है। डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुंरत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। छात्रा ने बताया कि कॉलेज जाते समय गांव के दंबग युवक अश्लील कमेंट पास करते हैं और रास्ता रोक लेते हैं। विरोध करने पर जबरन उठाकर ले जाने की धमकी देते हैं। छात्रा के पिता ने दंबगों को रोकने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी तो कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को छात्रा ने जिला मुख्यालय पर डिप्टी कमिश्नर को समाधान शिविर में शिकायत दी।

Advertisement

Advertisement