मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सफाई अभियान के दौरान कचरा फैलाने वालों पर होगा केस

09:07 AM Jul 01, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 30 जून (हप्र)
ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर व्यवस्था को खराब करने की नीयत से कचरा फैलाया जा रहा है। स्वच्छता टीमें जब क्षेत्र से कचरा उठाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर देती हैं, उसके बाद कुछ लोग वहां पर दोबारा से कचरा डाल देते हैं। ऐसे लोगों के साथ अब सख्ती से निपटा जाएगा तथा उनके खिलाफ संबंधित थानों में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा स्वीप के तहत नियुक्त सभी वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारियों से कहा गया है कि वे सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ संबंधित निगम अधिकारी के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाएं। गुरुग्राम में लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। इसके तहत गारबेज वर्नेबल प्वाइंट, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट सहित सड़कें, गलियां, सार्वजनिक स्थल आदि साफ किए जा रहे हैं। गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह समेत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। यही नहीं, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री स्वयं गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कई क्षेत्रों में जाकर देखा तथा अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
स्वीप के तहत निगम क्षेत्र में 19 एचसीएस अधिकारियों को वार्ड अनुसार जिम्मेदारी सौंपी हुई है। ये अधिकारी प्रतिदिन सुबह व दोपहर बाद अपने आवंटित क्षेत्रों में जाकर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई संसाधन, वाहनों सहित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की भी निगरानी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement