भारतीय मूल के साथी पर जानलेवा हमला करने वाले कोरियाई पर चलेगा केस
वाशिंगटन, 14 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिकी राज्य इंडियाना स्थित परड्यू विश्वविद्यालय में एक कोरियाई व्यक्ति को भारतीय मूल के अपने साथी किराएदार पर चाकू से जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा चलाए जाने के लिए योग्य पाया गया है। अमेरिकी खबरों से यह जानकारी मिली है। इंडियानापोलिस के रहने वाले 20 वर्षीय वरुण मनीष छेड़ा की हत्या के आरोपी जी मिन शा को अप्रैल में टिपेकनो काउंटी न्यायाधीश ने मुकदमा चलाए जाने के लिए अयोग्य पाया था। मामला अक्तूबर 2022 का है। टिपेकनो सर्किट कोर्ट के न्यायाधीश शॉन एम पर्सिन ने अपने अप्रैल के आदेश में लिखा था कि शा ने बुरे सपने आने की सूचना दी और जेल में रहते हुए उसे अजीब से पागलपन का अनुभव हुआ साथ ही उसने भ्रम की स्थिति भी महसूस की। इंडियानापोलिस में डब्लयूटीएचआर टीवी चैनल की खबर के मुताबिक, 12 सितंबर को अदालत में हुई सुनवाई के अनुसार, लोगनस्पोर्ट स्टेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने पाया कि महीनों के उपचार के बाद शा मुकदमा चलाए जाने के योग्य पाया गया है।