सरकारी स्कूल के अंडे मंगवाने का मामला
रतिया, 5 सितंबर (निस)
सरकारी स्कूल नागपुर के दो अध्यापकों पर स्कूल के बच्चों से अंडे मंगवाने आदि का मामला थाने में पहुंच जाने के पश्चात अब संबंधित स्कूल के अध्यापकों ने भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस चौकी में शिकायत देकर गांव के कुछ नामित लोगों पर स्कूल में आकर उनके साथ कथित मारपीट करने व जाति सूचक गालियां निकालने के आरोप लगाए हैं। नागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज के समक्ष इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग शिकायतें आने पर उन्होंने बुधवार को दोनों पक्षों को मामले की जांच के लिए पुलिस चौकी बुलाया है।
उल्लेखनीय की एक दिन पहले ही गांव नागपुर के सरकारी स्कूल की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें स्कूल के बच्चे अपने हाथ में एक टिफिन लेकर अंडे आदि के छिलके स्कूल से बाहर फेंकने जा रहे थे, तब किसी ग्रामीण ने इस संदर्भ में बच्चों से वार्तालाप करते हुए वीडियो को वायरल कर दिया था। इसके पश्चात बिश्नोई समाज से संबंधित बच्चों के पिता मुकेश कुमार ने नागपुर पुलिस चौकी में स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ शिकायत दे दी थी। हालांकि पुलिस संबंधित शिकायत को लेकर जांच कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ स्कूल के जे.बी.टी. अध्यापक जगदीश ने पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए बताया कि सोमवार को करीब 10-15 लोगों ने स्कूल में आकर उन पर हमला कर दिया।