राजस्थान के पहाड़ी थानाक्षेत्र में पांच लोगों पर अवैध खनन का मामला दर्जअरावली क्षेत्र में पहाड़ तोड़ने का मामला
गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हप्र)
फिरोजपुरझिरका उपमंडल के गांव रवा में बीते दिनों खनन माफिया ने अरावली क्षेत्र में पहाड़ गिरा दिया था। इस सिलसिले में राजस्थान के पहाड़ी थाना क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज हुआ है। जबकि राजस्थान के उच्च अधिकारियों का यह कहना है कि गिरा हुआ पहाड़ हरियाणा का है लेकिन जो पत्थर और मलबा गिरा है वह राजस्थान क्षेत्र में है। वो 2700 मैट्रिक टन होना पाया गया है,यह राजस्थान के खनन विभाग ने इसका आकलन किया है।
सीमा विवाद की वजह से हो रहा खनन
खनन माफिया राजस्थान और हरियाणा की सीमा के पहाड़ों की पैमाइश नहीं होने के कारण इसका पूरा फायदा उठा रहा हैं। माफिया राजस्थान के पहाड़ों में वैध लीज लेकर हरियाणा के पहाड़ों में अवैध खनन करने का काम कर रहे हैं। जिसकी पुष्टि हरियाणा के खनन विभाग ने भी की है। राजस्थान के खनन माफिया द्वारा हरियाणा के कई सौ करोड़ रुपए के पहाड़ को समाप्त कर दिया गया है। इसके बावजूद इनको प्रशासन का कोई भय नहीं है। हरियाणा के अरावली के पहाड़ों में कोर्ट के आदेश अनुसार किसी भी खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। सरकार द्वारा एनजीटी लागू होने के बावजूद भी ब्लास्टिंग कर सरकार के कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राजस्थान के खनन माफिया द्वारा पहाड़ को ब्लास्टिंग करने का सीधा फायदा इन्हीं लोगों को जाता है। क्योंकि करोड़ों रूपये के पत्थर का सीधा फायदा अवैध खनन करने वाले माफिया को ही जाता है। पहाड़ गिरने के तीन दिन बाद भी जहां राजस्थान प्रशासन और हरियाणा प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया है, वहीं हरियाणा प्रशासन द्वारा भी पहाड़ गिरने को लेकर किसी भी व्यक्ति के नाम की पहचान नहीं की गई है। न ही किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज कराया गया है। जबकि हरियाणा विभाग के अधिकारी उक्त गिरे हुए पहाड़ को अपना बताने से भी कतरा रहे हैं। राजस्थान के अधिकारियों की माने तो गिरा हुआ पहाड़ हरियाणा का है जिसका मलबा राजस्थान की सीमा में गिरा हुआ है।
राजस्थान के डीग जिला के पहाड़ी थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष बने सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग भरतपुर के दिशा निर्देश को लेकर सुभाष पुत्र रहीम निवासी रवा थाना फिरोजपुर झिरका, मुस्तफा पुत्र झबरू निवासी बीमा थाना फिरोजपुर झिरका, शरीफ पुत्र हनी निवासी नांगल थाना पहाड़ी, सुब्बा पुत्र कुंदन निवासी चांदडाका थाना फिरोजपुर झिरका दलशेर खान पुत्र जुहरू खान निवासी नांगल थाना पहाड़ी के खिलाफ अवैध खनन की धाराओं को लेकर मामला दर्ज किया है। एसडीएम दिनेश कुमार शर्मा का कहना है कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एरिया मजिस्टेट के अधिकार से जाना हुआ है। खनिज, परिवहन, पर्यावरण आदि विभागों को ग्रेप फोर के नियमो के पालना मे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है। खनिज विभाग ने जॉच कर कार्रवाई की है। मौके पर कोई क्रशर खान चलती नहीं मिली है। इसलिए पॉल्यूशन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
नांगल के अधिकारी जॉच करने पहुंचे
पहाड़ी के तहसीलदार मोहित अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों हरियाणा सीमा के रवा गांव के पहाड़ का गिरा हुआ हिस्सा की पुर्ष्टि की है। जबकि हरियाणा के गिरे हुए पहाड़ का मलबा राजस्थान की सीमा में गिरा हुआ है। जिसको लेकर राजस्थान के भरतपुर जिले के खनन विभाग की टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया। मौके पर लगभग 2700 मीट्रिक टन खनन का अनुमान लगाया है। गिरा हुआ पहाड़ हरियाणा का है जिसका हिस्सा राजस्थान सीमा के नांगल क्रेशर जोन के पास गिर गया है।