For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नये जिले का नाम पटौदी रखे सरकार, मानेसर नाम मंजूर नहीं

08:39 AM Dec 23, 2024 IST
नये जिले का नाम पटौदी रखे सरकार  मानेसर नाम मंजूर नहीं
Advertisement

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हप्र)
पटौदी को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग फिर से लामबद्ध हो रहे हैं। चर्चाएं हैं कि गुरुग्राम जिला में ही हरियाणा के 11वें नगर निगम मानेसर नगर निगम को जिला बनाया जाना प्रस्तावित है। मानेसर नगर निगम पटौदी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि अगर नया जिला बनाया जाता है तो उसका नाम मानेसर की बजाय पटौदी रखा जाए। मानेसर नाम स्वीकार नहीं है।
यह मांग रविवार को पटौदी शिव मूर्ति पार्क में पूर्व कप्तान कंवर सिंह की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में उठाई गई। इस मौके पर पूर्व विधायक रामवीर सिंह, विश्व हिंदू परिषद के नेता अजीत सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, यादवेंद्र सिंह गोगली, मनवीर चौहान, राजेश चौहान बब्बू, दिलीप पहलवान, चंद्रभान सहगल, सुरेश यादव, दीपचंद, धर्मपाल बोहरा, सत्यनारायण, विष्णु यादव, शिवकुमार शेष गुप्ता सहित विभिन्न गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महापंचायत में वक्ताओं द्वारा सरकार से मांग की गई की पटौदी को हरियाणा प्रदेश का नया जिला बनाया जाए। भौगोलिक दृष्टि से पटौदी, गुरुग्राम-रेवाड़ी और झज्जर से लेकर पलवल के बीच केंद्र में मौजूद है।
पटौदी के बीचों-बीच से गुरुग्राम-टौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे, 7-8 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे दूसरी तरफ रेवाड़ी-झज्जर हाईवे मौजूद है। देश की पहली डिफेंस यूनिवर्सिटी भी बिनोला में ही प्रस्तावित है। अब होडल-पलवल-बिलासपुर-पाटोदा-कुलाना हाईवे निर्माण पाइपलाइन में है। इसके अलावा सब-डिवीजन कार्यालय, एसीपी कार्यालय, फायर ब्रिगेड स्टेशन, पुलिस थाना, अनेक विभिन्न राष्ट्रीय बैंक, हुदा सेक्टर, पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद, खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय, पटौदी और जाटोली में अलग-अलग कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पावर हाउस, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी सहित अन्य तमाम संस्थान हैं। इस तरह से जिला बनने के मापदंडों पर पटौदी खरा उतरता है।

Advertisement

महामंडलेश्वर धर्मदेव बोले पटौदी बने जिला
पटौदी को जिला बनाने की महापंचायत की मांग का महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने समर्थन करते हुए पुरजोर शब्दों में कहा कि पटौदी को जिला बनाया जाना चाहिए। यह पटौदी और पटौदी की जनता का अधिकार भी है। उन्होंने कहा पटौदी एक ऐतिहासिक और गौरवशाली शहर ही नहीं अब विधानसभा बन चुका है।

विधायक विमला चौधरी ने भी दिया समर्थन
भाजपा की तरफ से पटौदी की और जिला गुरुग्राम की दूसरी बार विधायक बनीं विमला चौधरी ने पटौदी को जिला बनाने की मांग का मजबूती के साथ समर्थन किया है। उन्होंने फोन के माध्यम से पंचायत के मंच पर कहा कि पटौदी को जिला बनाने के लिए जिस भी प्रकार से जिस भी मंच पर पर भी करनी होगी, वह जनता के साथ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement