For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झूठा साबित हुआ बिजली चाेरी का केस

06:58 AM Nov 21, 2024 IST
झूठा साबित हुआ बिजली चाेरी का केस
Advertisement

गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
बिजली चोरी के मामले की सुनवाई करते हुए सिविल जज गौरांग शर्मा की अदालत ने बिजली निगम के आरोपों को गलत पाते हुए बिजली निगम को आदेश दिए हैं कि उपभोक्ता द्वारा जमा कराई गई जुर्माना राशि का भुगतान 24 प्रतिशत ब्याज दर से किया जाए। जिला के गांव टीकली के उपभोक्ता सत्यवान के अधिवक्ता क्षितिज मेहता के मुताबिक उपभोक्ता को फरवरी 2019 से नवंबर 2019 तक बिजली के बिल नहीं दिए गए थे। इसके लिए वह बिजली निगम के कार्यालय के चक्कर लगाता रहा और उसे बाद में 34 हजार 07 रुपए का बिल थमा दिया। उसने इस बिल का भुगतान बिजली निगम को कर भी दिया। इसी दौरान उसे बताया गया कि 30 जुलाई, 2019 को बिजली निगम ने चैकिंग के दौैरान पाया था कि वह मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहा है और उस पर 45 हजार 104 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया था। उपभोक्ता जिला अदालत में बतौर गार्ड का काम करता है। उसके पास जुर्माना राशि भरने की पर्याप्त धनराशि भी नहीं थी, फिर भी उसनेे जुर्माना राशि भर दी थी। 2 दिसंबर, 2019 को उसनेे अदालत में बिजली निगम के खिलाफ केस दायर कर दिया था। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए बिजली चोरी के आरोपों को गलत करार देेते हुए निगम को आदेश दिया कि जमा कराई गई जुर्माना राशि का भुगतान 24 प्रतिशत ब्याज दर से किया जाए। उपभोक्ता का कहना है कि वह अब मानहानि का केस दायर करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement