For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिजली घर में तालाबंदी करने पर ग्रामीणों पर केस दर्ज

09:00 AM Jun 29, 2024 IST
बिजली घर में तालाबंदी करने पर ग्रामीणों पर केस दर्ज
Advertisement

सफीदों, 28 जून (निस)
सिंघाना गांव स्थित 33 केवीए बिजली घर पर बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने ताला लगा दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को सफीदों सदर पुलिस ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सिटी उपमंडल अभियंता की शिकायत पर करीब 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, कर्मचारियों से हाथापाई करने समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता उपमंडल अभियंता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बृहस्पतिवार को करीब 60-70 लोग सिंघाना गांव के 33 केवीए बिजली घर आए जिनकी अगुवानी सिंघाना गांव का पूर्व सरपंच सुरेंद्र राणा, बबलू, दोला, सोनी बल्ला व पप्पू कर रहे थे। आरोप है कि ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों से गालीगलौज किया। वहां ऑपरेटर कृष्ण वील इंचार्ज खुशीराम के साथ हाथापाई की, बिजली कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया था। बिजली आपूर्ति बाधित की और बिजली घर के गेट गेट को ताला लगा दिया। उपमंडल अभियंता का कहना है कि उन्होंने व सफीदों के कार्यकारी अभियंता ने मौके पर जाकर ताला खोलकर कर्मचारियों को छुड़वाया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×