मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल श्रम करवाने पर मिष्ठान भंडार संचालक पर केस दर्ज

10:05 AM Oct 16, 2024 IST

रेवाड़ी, 15 अक्तूबर (हप्र)
श्रम विभाग की टीम ने बावल के एक मिष्ठान भंडार पर बाल श्रम कराने के आरोप में मिष्ठान भंडार के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीम ने 11 से 14 साल के बच्चों को मुक्त कराकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। श्रम निरीक्षक जगराम ने बाल संरक्षण की जिला इकाई से प्रदीप यादव, करुणा, तुषार शर्मा व रश्मि के साथ बणीपुर चौक से बावल रोड पर एक मिष्ठान भंडार पर रेड की। वहां 11, 13 व 14 साल के तीन बच्चे काम कर रहे थे। यह मिष्ठान भंडार राजस्थान के गोपाल सिंह का है। तीनों बाल श्रमिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन बच्चों ने बताया कि दुकान मालिक उन्हें अवकाश नहीं देता। उनका शोषण किया जा रहा है। टीम ने इन बच्चों दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी दुकानदार के खिलाफ बाल श्रम निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कराया गया है।

Advertisement

Advertisement