मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

08:00 AM Jan 19, 2025 IST

बहादुरगढ़, 18 जनवरी (निस)
रेमंड कंपनी की चैकिंग टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ एक क्लॉथ हाउस पर छापेमारी की। टीम ने पाया कि दुकान पर रेमंड कम्पनी का मार्का लगाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं। ऐसे में थाना शहर पुलिस ने कंपनी के फील्ड ऑफिसर की शिकायत पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मुम्बई निवासी सलीम खान ने बताया कि वह रेमंड कंपनी के ट्रैड मार्क का उल्लंघन करने वाले दुकानदार की चैकिंग के लिए अधिकृत कंपनी मास एंड वलिएंट कंपनी का फील्ड ऑफिसर है। उसे रेमंड लाइफ स्टाईल लिमिटेड थाने महाराष्ट्र से सूचना मिली कि बहादुरगढ़ सिटी में रेमंड के नाम का नकली बनावट कपड़ा (रेडिमेड शर्ट और कोट) जिस पर रेमंड का कॉपी किया हुआ लोगो का इस्तेमाल किया जा रहा है, बेचा जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement