मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करोड़ों की धोखाधड़ी में दो कंपनियों के सात सदस्यों पर केस दर्ज

10:21 AM Oct 26, 2024 IST

राजपुरा, 25 अक्तूबर (निस)
सिटी पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो कंपनियों के सात सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये आरोप जमीन के एक सौदे में लोगों को धोखा देने का है, जिसमें कंपनी के निदेशकों ने लालच में आकर जमीन को ऊंचे दामों पर बेचने का प्रयास किया।
धोखाधड़ी का आरोप यह है कि कंपनियों के निदेशकों ने 98 करोड़ रुपये में जमीन बेचने का वादा किया, लेकिन बाद में दस्तावेज गायब कर दिए। इस मामले में आनंद मिढा, निर्मल मिढा, सुरिंदर आर्या, सतपाल बांसल, प्रवीन भसीन, प्रशेष आर्य, और पंपोज टाउन के रजिंदर यादव नामित किए गए हैं।
शिकायतकर्ताओं, नछत्तर सिंह और जतिंदर सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस विवादित जमीन पर प्लॉट न खरीदें। कंपनी के प्रबंधक दविंदर तिवाड़ी ने कहा कि उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। शिकायतकर्ताओं के पास संबंधित दस्तावेज और चेक्स हैं, जो इस धोखाधड़ी को उजागर करने में मदद करेंगे। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement