गुंडा टैक्स वसूली में सरपंच समेत तीन पर केस दर्ज
संगरूर, 17 जनवरी (निस)
पंजाब और हरियाणा की सीमा पर किसान आंदोलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव माडू में राहगीरों से जबरन 100 से 1000 रुपये तक वसूली का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि यह अवैध वसूली गांव के सरपंच और उसके साथियों द्वारा की जा रही थी।
किसानों के धरने के कारण हाईवे बंद होने से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा है, जिसमें गांव माडू भी शामिल है। इस मार्ग पर गांव के पुल के पास कुछ लोग वाहन चालकों से फर्जी “टोल टैक्स” के नाम पर जबरन वसूली कर रहे थे। दावा किया गया कि यह वसूली सड़क मरम्मत के लिए की जा रही है। आरोपों के घेरे में गांव के सरपंच का नाम भी शामिल है। सरपंच और उसके साथियों पर फर्जी पर्चियों के जरिए लोगों को गुमराह कर रंगदारी वसूलने का आरोप है।
इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश तब हुआ, जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिखाया गया कि राहगीरों को जबरन रोका जा रहा है और उनसे वसूली की जा रही है। एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह ने बताया कि इस मामले में जुलकां पुलिस स्टेशन के एएसआई अंग्रेज सिंह को सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर बलजिंदर सिंह मक्खू, हरविंदर सिंह और हरमनप्रीत सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।