मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैंस एजेंसी संचालक पर केस दर्ज

09:06 AM Oct 18, 2024 IST

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

जिला के गांव खोल में 2 अक्तूबर को रसोई गैस सिलेंडर से भड़की आग की चपेट में आकर मां बेटे व उन्हें बचाने पहुंचे एक श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत के बाद अब मृतका के पति ने खोल थाना में गैस एजेंसी संचालक व वितरक पर केस दर्ज कराया है। गांव के खोल के दयाशंकर पाठक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पंडिताई का काम करता है। 2 अक्तूबर को अमावस्या के दिन उसकी पत्नी शकुंतला देवी रसोई में काम कर रही थी। माचिस से गैस चूल्हा जलाते समय पहले से ही लीक हो रही गैस में आग लग गई और देखते ही देखते उसकी पत्नी के कपड़ों में आग लग गई। उसे बचाने पहुंचा बेटा भी बुरी तरह से झुलस गया। शोर सुनकर पड़ोस में ही गांव का ही श्रमिक भीम सिंह वहां पहुंचा। वह भी मां-बेटे को बचाते समय आग की चपेट में आ गया। तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दयाशंकर ने आरोप लगाया कि गैस एजेंसी द्वारा लीकेज हो रही सिलेंडर की सप्लाई की गई थी।

Advertisement
Advertisement