जुलाना क्षेत्र में पराली जलाने पर किसान के खिलाफ मामला दर्ज
जींद (जुलाना), 11 नवंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के बराड़ खेड़ा गांव में पराली जलाने के आरोप में पुलिस ने एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बराड़ खेड़ा गांव निवासी रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं घटने का नाम नहीं ले रही हैं, हालांकि कृषि विभाग भी किसानों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है। इसके बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार ने भी सख्त हिदायत दी है कि कोई भी किसान अगर पराली जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जुलाना क्षेत्र में चार जगह लोकेशन मिलने पर किसानों पर विभाग द्वारा चार किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कृषि विभाग के सुपरवाईजर ने बताया कि बराड़ खेड़ा गांव में पराली जलाने की लोकेशन मिली थी। मौके पर जाकर मुआयना किया गया तो बराड़ खेडा गांव निवासी रमेश के खेत में पराली जलती हुई पाई गई। किसान रमेश के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने प्रदूषण फैलाने और सरकार के आदेशों की अवमानना करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।