For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांस्टेबल पर केस दर्ज, डीआईजी बोले- आरोपी मांग रही माफी

07:00 AM Jun 08, 2024 IST
कांस्टेबल पर केस दर्ज  डीआईजी बोले  आरोपी मांग रही माफी
Advertisement

मोहाली, 7 जून (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ हुई मारपीट की घटना में संदिग्ध कुलविंदर कौर पर शुक्रवार को मोहाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला नयी दिल्ली से यहां पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘अब वह माफी मांग रही हैं। वह और उसका पति, जो यहां डॉग स्क्वॉड में तैनात हैं, दोनों को पहले कोई सजा नहीं मिली है।’
डीआईजी ने कहा कि पिछले 15 सालों में उनका कोई खराब रिकॉर्ड नहीं है। इस बीच, पुलिस ने कहा कि दोनों ही अपराध जमानती हैं। इससे पहले दिन में एसकेएम गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संघर्ष समिति ने पीड़ित कांस्टेबल का समर्थन किया और चेतावनी दी कि अगर उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई की गई तो विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मांग की कि अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना के खिलाफ पंजाब के लोगों को अलगाववादी कहने और लोगों को भड़काने की कोशिश करने के लिए एफआईआर दर्ज की जाए। उधर, डीआईजी ने कहा कि जांच रिपोर्ट अगले तीन दिनों में उच्चतर संरचनाओं को सौंप दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×