पराली जलाने पर 4 किसानों पर केस दर्ज
सिरसा, 27 नवंबर (हप्र)
जिला पुलिस ने पराली के अवशेष जलाने के अलग-अलग मामलों में चार किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। थाना सदर सिरसा पुलिस ने गांव सिकंदरपुर निवासी किसान विजय कुमार पुत्र हरनाम तथा सूरजभान पुत्र प्रीतम चंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि किसान ने अपने खेतों में आग लगाकर पराली जलाई हुई थी। हरसेक से रिपोर्ट मिलने पर पटवारी बंसीलाल, बीडीपीओ सुशील कुमार व ग्राम सचिव विक्रम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा पराली जली हुई पाई गई। एक अन्य मामले में डिंग पुलिस ने गांव ढाणी रामपुरा भावदीन निवासी किसान हरमनजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पटवारी बंटी व ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह, कृषि सुपरवाइजर अनिल कुमार ने हरसेक की लोकेशन के आधार पर जांच की तो खेत में पराली जली हुई मिली। एक अन्य मामले में डिंग पुलिस ने गांव ढाणी रामपुरा भावदीन निवासी भगवानदास के खिलाफ मामला दर्ज किया। पटवारी बंटी, ग्राम सचिव सुनील कुमार ने हरसेक की रिपोर्ट के आधार पर खेत का निरीक्षण किया और पराली जली हुई मिली।