धमकी देने के आरोप में 2 पर मामला दर्ज
शाहाबाद मारकंडा (निस)
नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शाहाबाद पुलिस ने धर्मबीर व पोली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव खरींडवा निवासी महिला ने कहा कि आरोपी पोली ने उसे झूठा आश्वासन देकर कहा कि आरोपी धर्मबीर उसका नजदीक का रिश्तेदार है और सीआईए स्टाफ में कार्यरत है और उसकी पुलिस विभाग में काफी पहुंच है। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी धर्मबीर ने उसे 2 लाख के बदले पुलिस में नौकरी लगवाने की मांग की। जिस पर शिकायतकर्ता ने पुलिस विभाग में नौकरी के झूठे आश्वासन पर दो चरणों में दो लाख सौंप दिए। आरोप के मुताबिक उसके बाद आरोपियों के तेवर बदल गए और उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। जब शिकायतकर्ता ने पोली के घर पर संपर्क किया तो उसने बताया कि आरोपी धर्मबीर की मृत्यु हो चुकी है। शिकायत में कहा गया कि रकम वापस मांंगने पर वह उसे परेशान कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।