मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव पेटवाड़ में खुला करियर काउंसलिंग केंद्र, पुस्तकालय

11:17 AM Oct 14, 2024 IST
नारनौंद के गांव पेटवाड़ में पुस्तकालय के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट करते कार्यक्रम के आयोजक। -निस

नारनौंद, 13 अक्तूबर (निस)
पेटवाड़ के छात्रों का भविष्य संवारने के लिए हरनंद शर्मा फाउंडेशन ने अनोखी पहल की और गांव में पुस्तकालय और करियर काउंसलिंग केंद्र का निर्माण किया है। गांव के ही रिटायर्ड एसडीओ हरनंद शर्मा की स्मृति में उनकी बहू डॉ़ शीतल शर्मा व पोते ओजस ने फाउंडेशन का निर्माण किया है। इसका शुभारंभ हरनंद शर्मा की पत्नी संतोष शर्मा ने किया। छात्रों को अपना करियर बनाने के लिए कहीं बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। पुस्तकालय में 40 छात्रों के बैठने की सुविधा होगी और छात्र पुस्तकालय में बैठकर अपने पेपर की तैयारी कर सकेंगे। इसमें वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। यहां पर छात्र सुबह व शाम को छह-छह घंटे दो बैच में पढ़ सकेंगे। करियर काउंसलिंग कक्ष में युवाओं को करियर संबंधी जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से दसवीं कक्षा में प्रथम रहने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाता है। इस अवसर पर विधायक जस्सी पेटवाड़, संतोष शर्मा, ओजस, डॉक्टर वेदपाल शर्मा, सरपंच सतबीर सिंह, धर्मपाल, रामकुमार, अनिल, रामपाल शर्मा इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement