For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटियाला से मिली वारदात में इस्तेमाल कार, शव का सुराग नहीं

07:36 AM Jan 05, 2024 IST
पटियाला से मिली वारदात में इस्तेमाल कार  शव का सुराग नहीं
डीसीपी क्राइम विजय प्रताप दिव्या हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए ।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम की युवती दिव्या पाहुजा का शव पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है, लेकिन पुलिस ने वह बीएमडब्ल्यूए गाड़ी जरूर बरामद कर ली है जिसमें दिव्या का शव डालकर ले जाया गया था। वह गाड़ी पंजाब के पटियाला से मिली है। गुरुग्राम के बस स्टैंड के निकट होटल सिटी प्वायंट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आरोपी अभिजीत ने दिव्या का शव अपने दोस्त बलराज को सौंपा था। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच व पूछताछ कर रही है, हत्याकांड के बारे में आज पत्रकारों से डीसीपी (क्राइम) विजय प्रताप ने कहा कि दो जनवरी 2024 की रात को अपने नए दोस्त गुरुग्राम में होटल सिटी प्वायंट के मालिक अभिजीत के साथ दिव्या पाहुजा पहुंची थी। इसके बाद तीन जनवरी की आधी रात के करीब उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने का काम किया गया। डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि दिव्या पाहुजा अभिजीत के संपर्क में पिछले काफी समय से थी। दो जनवरी को दिव्या अभिजीत के साथ ही होटल में पहुंची थी। दिव्या ने अभिजीत के कुछ अश्लील वीडियो बनाए थे, जिसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। अभिजीत और दिव्या के बीच होटल में इसी बात को लेकर बहस हुई थी। अभिजीत ने नशे की हालत में दिव्या पर रिवॉल्वर से गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। दिव्या गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड रह चुकी थी। गाड़ौली के एनकाउंटर में दिव्या द्वारा ही पुलिस को उसकी लोकेशन देने का आरोप है।

Advertisement

साथी की बीएमडब्ल्यू कार का किया प्रयोग

पुलिस के मुताबिक दिव्या को अभिजीत ने माथे पर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद अभिजीत ने होटल के दो कर्मचारी ओमप्रकाश और हेमराज की मदद से दिव्या के शव को अपनी गाड़ी में रखवाया और होटल से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर अपने साथी बलराज और उसके एक अन्य साथी की बीएमडब्ल्यू गाड़ी में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि दोनों को शव को ठिकाने लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई। बलराज और उसका एक अन्य साथी शव को पंजाब के पटियाला में लेकर चले गए। पटियाला बस स्टैंड के पास बीएमडब्ल्यूए गाड़ी बरामद हो गई है। गाड़ी लॉक होने के कारण उसकी तलाशी नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी अभिजीत और होटल में काम करने वाले हेमराज व ओमप्रकाश को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। शव लेकर जाने वाले बलराज की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

गुरुग्राम पुलिस पटियाला पहुंची

संगरुर (निस): दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई बीएमडब्ल्यू कार को पटियाला के नये बस स्टैंड से बरामद किया गया। पटियाला पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गाड़ी यहां कौन लेकर आया और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच के लिए पटियाला पहुंची। फिलहाल पूर्व मॉडल के शव की भी तलाश की जा रही है। एसपी डिटेक्टिव सुखअमृत सिंह रंधावा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या मर्डरक े बारे में जानकारी साझा की है। आज पटियाला के नए बस स्टैंड की पार्किंग में एक नीली बीएमडब्ल्यू खड़ी मिली, जिसे कल एक व्यक्ति ने वहां पार्क किया था। एसपी ने बताया कि गाड़ी पार्क करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे व अन्य पहलुओं से जांच शुरू कर दी गयी । दिव्या 7 फरवरी 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गोल्डी की हत्या में आरोपी थी। कुछ महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आयी थी। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर को उसकी महिला मित्र दिव्या की मदद से फंसाया गया और फर्जी मुठभेड़ में मार दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement