कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती घायल
रेवाड़ी, 22 जनवरी (हप्र)
रेवाड़ी-खंड़ोडा रोड पर टांकड़ी बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक युवती घायल हो गई। युवती को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सांजरपुर की चंचल पॉलीटेकनिकल कॉलेज धामलावास से स्कूटी पर गांव लौट रही थी। टांकड़ी बस स्टैंड के पास जब उसने अपने गांव की तरफ टर्न लिया तो तेज रफ्तार से आ रही टाटा हैरियर गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवती घिसटती हुई डिवाइडर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने युवती को उठाया और उनके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों युवती को सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।