मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ट्राले से टकरायी कार, धार्मिक स्थल से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत

10:16 AM Jul 22, 2024 IST
Advertisement

कनीना, 21 जुलाई (निस)
खाटू श्याम, सालासर के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वापस लौट रहे तीन सदस्य दल की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों मृतकों में 2 रोहतक व एक पानीपत का बताया गया है| मृतकों की पहचान अनुराग रोहिल्ला (31) निवासी जोरासी, थाना समालख, जिला पानीपत तथा राजेश (34) वासी प्रेम नगर, रोहतक एवं विजेंद्र रोहिल्ला (31) वासी जनता कॉलोनी, रोहतक के रूप में हुई है। धर्म स्थान का दर्शन कर आई-10 कार से वापस लौट रहे सभी तीनों श्रद्धालु शनिवार रात्रि के समय नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 152डी पर खरकड़ा बास के समीप पहुंचे तो उनकी कार आगे चल रहे ट्रॉले के पीछे से टकरा गई| गति सीमा तेज होने के कारण कार के परखचे उड़ गये, वहीं कार में सवार तीनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतकों का पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये। कनीना सदर पुलिस थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement