बाइक से टक्कर के बाद कार में लगी आग
10:53 AM Dec 03, 2024 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली-बडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर रविवार देर शाम बाइक की टक्कर से कार में आग लग गई। ड्राइवर तुरंत कार से बाहर आ गया, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। हादसा सेक्टर-8 से सेक्टर-12 जाने वाली रोड पर हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के चश्मदीद शानू ने बताया कि एक कार सर्विस लाइन के ग्रिल से टकराते हुए बाइक से टकरा गई। तभी बाइक की टंकी से पेट्रोल निकला और कार में आग लग गई। उससे पहले कार का ड्राइवर बाहर निकल चुका गया था और भाग गया। आशंका है कि कार ड्राइवर नशे में था। सेक्टर-8 चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि कार ने जिस बाइक में टक्कर मारी, उस बाइक पर दो युवक सवार थे जिसमें से एक का नाम बॉबी है और दूसरे का नाम अनुज है।
Advertisement
Advertisement