For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैप्टन अजय यादव ने रेजांगला के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

07:58 AM Nov 19, 2024 IST
कैप्टन अजय यादव ने रेजांगला के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रेवाड़ी में सोमवार को जिला सचिवालय के निकट रेजांगला शहीद स्मारक पर मौजूद पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव व कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 18 नवंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रेजांगला शौर्य दिवस पर जिला सचिवालय के निकट बने रेजांगला शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा देश की रक्षा करने में अहीरवाल के सैनिकों का अनुकरणीय अनूठा योगदान रहा है। 1971 के युद्ध में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में जहां पाकिस्तानी सेना को नाको चने चबवाए गए, वहीं 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 हजार फीट की ऊंचाई पर रेजांगला पोस्ट पर 124 जवानों की टुकड़ी में से रेवाड़ी क्षेत्र के 114 जवानों ने शहादत लेकर सैन्य इतिहास में एक मिशाल पेश की थी। उन्होंने कहा कि इन 114 शहीदों के नाम इसी पार्क में बने स्मारक स्थल पर अंकित है।
उन्होंने कहा कि किसी भी युद्ध में इन सैनिकों ने न तो पीठ पर गोली खाई और न ही युद्ध मैदान में पीठ दिखाई। लेकिन जब से अग्निवीर योजना आई है, हमारे दक्षिण हरियाणा के युवाओं का मनोबल गिर गया है।

Advertisement

57 युद्ध वीरांगनाएं और वीर नारियां सम्मानित

वहीं जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं। वह सोमवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित रेजांगला शौर्य दिवस समारोह में बोल रहे थे। रेजांगला शौर्य समिति तथा रेजांगला ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में 57 युद्ध वीरांगनाओं तथा वीर नारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में श्रद्धांजलि देने वालों में रेजांगला योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव, प्रांतीय संघ चालक प्रताप यादव, इंदिरा गांधी विवि के कुलपति प्रो. जेपी यादव, आइटीबीपी की 28वीं बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार यादव, ब्रिगेडियर करतार सिंह यादव, मेजर डा. टीसी राव, कर्नल ओपी यादव, विजय भाटोटिया, राव नरेंद्र सिंह शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement