For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो-दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

08:00 AM Nov 19, 2024 IST
राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
गुरुग्राम में सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करते अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 नवंबर (हप्र)
हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन में सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14 में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आये एडीसी हितेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन के नोडल अधिकारी एवं गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना का भी विशेष योगदान रहा।
शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी क्योंकि देश का युवा अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त होकर भविष्य की ओर तीव्रता से अग्रसर है। एडीसी ने कहा कि युवा एक लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत के साथ तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। अगर लक्ष्य के अनुरूप चलता है तो जीवन में कभी असफल नहीं हो सकते।
युवा उत्सव में 11 अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी।
इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप कादियान, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र मलिक, महिला आईटीआई के प्रिंसिपल जगमिंदर, आईटीआई सोहना की प्रिंसिपल सोनिया तक्षक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement