कैंटर ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल
पलवल, 22 जनवरी (हप्र)
नेशनल हाईवे-19 स्थित सराय गांव के पास कैंटर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मुंडकटी थाना पुलिस ने कैंटर के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करमन गांव के पुष्पेंद्र उर्फ पवन ने पुलिस थाना मुंडकटी को दी शिकायत में कहा है कि वे दो अलग-अलग गाड़ियों में मथुरा के सिरतला गांव के दोस्त हेमराज को प्याला गांव छोड़ने जा रहे थे। एक कैंटर ड्राइवर ने वाहन को साइड में मोड़ते हुए स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। घटना में होडल गढ़ी के हेमराज द्वारा चलाई जा रही स्कॉर्पियो में सवार सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मथुरा के उमराला गांव के योगेश को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पवन, हेमराज और विशाल का पलवल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।