मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीबों व जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही कैंटीन

12:24 PM Jul 07, 2022 IST

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी किचन गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इन कैंटीन के माध्यम से लोगों को किफायती दर पर भरपेट भोजन मिल रहा है। इस समय राज्य में भिन्न-भिन्न विभागों द्वारा 100 कैंटीन चलाई जा रही हैं। इन कैंटीन का संचालन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। अब सरकार ने राज्य में और अधिक स्थानों पर ऐसी कैंटीन खोलने की योजना बनाई है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) की कार्यकारी समिति की 8वीं बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना और स्वरोजगार प्रशिक्षिण संस्थान की वर्ष 2022-23 की कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई, जिस पर लगभग 220 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कैंटीनगरीबोंजरूरतमंदोंवरदानसाबित