अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, 29 को हाईकोर्ट में सुनवाई
07:40 AM Jan 15, 2025 IST
चंडीगढ़, 14 जनवरी (ट्रिन्यू)
पीजीटी कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 2019 से लंबित पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती पूरी न होने से अभ्यर्थियों में रोष है। अभ्यर्थियों ने सरकार से 29 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में पुरजोर पैरवी करने की मांग की है। पीजीटी कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थी विक्रम भट्टी, केशव भारद्वाज, सुषमा सैनी, अजय सांगवान और प्रीति यादव का कहना है कि पहली अक्तूबर, 2023 को हरियाणा लोकसेवा आयोग की ओर से पीजीटी कंप्यूटर साइंस की परीक्षा की तरीखों का ऐलान किया गया था। बाकायदा रोल नंबर भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन हाईकोर्ट में चल केस के चलते इस परीक्षा पर रोक लगा दी गई।
Advertisement
Advertisement