मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटियाला पुलिस लाइन में आज लगेगा कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर

08:33 AM Jan 05, 2025 IST
राजपुरा में शनिवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नव वर्ष का कैलेंडर जारी करते डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू व अन्य।- निस

राजपुरा, 4 जनवरी (निस)
पंजाब पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, जिला पटियाला के मनदीप सिंह सिद्धू ने नव वर्ष के अवसर पर जिला पटियाला द्वारा आयोजित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ में भाग लिया और सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई सेवा की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को कुलवंत सिंह धालीवाल यूके के नेतृत्व में वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी पुलिस लाइन, पटियाला में मधुमेह, रक्तचाप, आंखों की जांच और अन्य मुफ्त कैंसर जांच के लिये शिविर आयोजित करेगी और स्वास्थ्य जांच सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए पंजाब पुलिस के प्रयासों के तहत, 5 जनवरी को पुलिस लाइन, पटियाला में कुलवंत सिंह धालीवाल यूके के नेतृत्व में वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा एक कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीआईजी ने पंजाब पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा तैयार गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नए साल का कैलेंडर भी जारी किया।

Advertisement

Advertisement