कनाडा ओपन सिंधू, सेन दूसरे दौर में
07:25 AM Jul 07, 2023 IST
कैलगरी, 6 जुलाई (एजेंसी)
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के इस सुपर 500 टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत दर्ज की। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की टालिया एनजी को 21.16, 21.9 से हराया। वहीं, सेन ने दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को 21.18, 21.15 से मात दी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू का सामना अब जापान की नतसुकी निदाइरा से होगा, जबकि सेन ब्राजील के वायगोर कोल्हो से खेलेंगे। बी साई प्रणीत को कोल्हो ने 21.12, 21.17 से हराया। रूत्विका शिवाना गाड्डे भी पहले दौर में थाईलैंड की सुपनिदा से 21.12, 21.3 से हारकर बाहर हो गईं।
Advertisement
Advertisement