मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में अभियान चलाया

06:53 AM Dec 18, 2024 IST
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य। -हप्र

यमुनानगर, 17 दिसंबर (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की रैड रिबन क्लब, रैडक्रॉस यूनिट व एनएसएस यूनिट के द्वारा 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में अभियान चलाया गया।
यह कार्यक्रम कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और कार्यकारी प्राचार्या नरिन्द्र पाल कौर के मार्गदर्शन में करवाया गया। इस अभियान में छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एड्स की भयंकर बीमारी के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत पोस्टर/स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता, एचआईवी एड्स जागरूकता डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, रैली व व्याख्यान आदि गतिविधियां आयोजित की गई। व्याख्यान की मुख्या वक्ता प्रोफ़ेसर तरनदीप कौर ने एचआईवी तथा एड्स में अंतर बताते हुए कहा कि एचआईवी एक वायरस है। यह केवल मनुष्य में ही होता है, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है जबकि एड्स एक बीमारियों का समूह है। यह एक आनुवांशिक बीमारी नहीं बल्कि संचारित बीमारी है, जोकि सफ़ेद रक्त कोशिकाओं को समाप्त कर देती है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाने चाहिए। निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और कार्यकारी प्राचार्य नरिन्द्र पाल कौर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अमिता रेडू, डॉ. प्रभजोत कौर, प्रोफ़ेसर शर्मिला, प्रोफ़ेसर संदीप कौर, डॉ. गुरजिंदर कौर, प्रोफ़ेसर हेमलता की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

Advertisement