मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोस्तों के स्थान पर देने पहुंचे सीईटी परीक्षा, पहुंचे जेल

06:44 AM Oct 24, 2023 IST

रेवाड़ी, 23 अक्तूबर (हप्र)
जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रविवार की प्रात: व सायं की दो पारियों में संपन्न हुई ग्रुप-डी की दो दिवसीय सीईटी परीक्षा में अपने दोस्तों के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने काबू किया है। जिला के गांव गोकलगढ़ स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या सुशीला यादव ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे एक युवक दीपक के प्रिंगर प्रिंट्स की जांच जब बायोमेट्रिक से की गई तो उसके अंगुलियों के निशान आधार कार्ड से मेल नहीं खाए। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त सचिन के कहने से परीक्षा देने आया है। इसकी क्रम में धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव राजपुरा स्थित अविराज वर्ल्ड स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के अधीक्षक उमेश कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों की जब बायोमेट्रिक द्वारा जांच की जा रही थी तो एक युवक हरीओम गोहाना सोनीपत के फिंगर प्रिंट्स आधार कार्ड से मेल नहीं खाए। उससे भी कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त पंकज गन्नौर सोनीपत के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

Advertisement

Advertisement