For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

...सरपंचनी को बुला लो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आएगी

10:19 AM Nov 12, 2024 IST
   सरपंचनी को बुला लो  हमें भी थोड़ी फीलिंग आएगी
Advertisement

कैथल, 11 नवंबर (हप्र)
पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा द्वारा सरपंच प्रतिनिधि के सामने सरपंचनी पर की गई टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया है। भाजपा विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग विधायक को खूब ट्रोल कर रहे हैं। खासकर पूंडरी हलके के लोग विधायक की इस टिप्पणी को महिला का अपमान बता रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद धन्यवादी दौरे के दौरान सतपाल जांबा ने यह बयान दिया था, जो अब वायरल हो रहा है।
विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर है। इसके बाद, विधायक जांबा ने महिला सरपंच के पति से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है, अन्याय है।
दूसरे कार्यक्रम में विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली। विधायक ने कहा कि यहां हर बात के दो मतलब होते हैं। अगर कोई व्यक्ति इसका गलत मतलब निकालता है, वह गलत है। अगर मेरे शब्दों से बहन सरपंच को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं। मैं वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं, तब तक उस बहन की सुरक्षा करूंगा।
गौरतलब है कि सतपाल जांबा इसी साल अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनाव में पूंडरी हलके से जीते थे। गांव जांबा में उनके भाई मौजूदा सरपंच हैं। चुनाव से पहले उन्होंने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी  की अध्यक्षता में भाजपा ज्वाइन की थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement