For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यापारी का अपहरण कर ऑनलाइन 1.50 लाख खाते में डलवाए, केस दर्ज

10:55 AM Nov 09, 2024 IST
व्यापारी का अपहरण कर ऑनलाइन 1 50 लाख खाते में डलवाए  केस दर्ज
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 8 नवंबर (हप्र)
नगर परिषद कार्यालय के पास कॉलेज मोड़ पर बाइक सवार तीन युवकों ने कार में सवार कारोबारी का अपहरण कर लिया। कारोबारी की आंखों पर कपड़ा बांधकर उसे दो घंटे तक शहर में घुमाते रहे। मारपीट कर फोन-पे से 1.49 लाख रुपये अज्ञात खातों में डलवा लिए गए। बाद में वह उन्हें महम रोड पर उतारकर कार, नकदी, आभूषण भी लूटकर भाग गए। लक्ष्मी नगर निवासी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले भाई पंकज के साथ महमूदपुर रोड निवासी बिजेंद्र की फैक्टरी किराये पर ली थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान उसके भतीजे प्रिंस से भी हो गई थी। मार्च माह में उन्होंने फैक्टरी छोड़ दी थी। रात को करीब सवा 8 बजे वह गांव खंदराई से अपनी फैक्टरी से कार में घर के लिए निकले थे। जब शहर के कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे तो कार अचानक बंद हो गई। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आए और कार के सामने खड़े हो गए। उनके साथ प्रिंस भी था। एक युवक ने पिस्तौल नुमा हथियार तान दिया और कार की चाबी निकाल ली। दूसरा युवक साइड में बैठ गया। कारोबारी को पिछली सीट पर धकेल दिया गया। प्रिंस भी कार की पिछली सीट पर बैठ गया। इसके बाद युवकों ने कुलदीप से मारपीट की। उन्होंने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और शहर में घुमाते रहे। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और पासवर्ड लेकर 1 लाख 49 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर लिए और प्रिंस ने चांदी का कड़ा व सोने की चेन निकाल ली। जेब से साढ़े चार हजार रुपये भी निकाल लिए गए। युवकों ने महम रोड पर कारोबारी को नीचे धकेल दिया और कार लेकर भाग गए। युवकों ने कारोबारी को 5 लाख रुपये और देने की धमकी दी है।

Advertisement

पिता ने दिया रुपये व कार वापस दिलाने का भरोसा

कुलदीप ने मामले से अपने भाई को अवगत कराया था। जिस पर उनके भाई ने प्रिंस के पिता बलबीर से बात की थी। आरोप है कि प्रिंस का पिता उनके घर आ गया था। उसने उनके रुपये व कार वापस दिलाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद भी जब कोई नहीं आया तो पीड़ित ने मेडिकल कराकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी थाना शहर इंस्पेक्टर मोहन सिंह के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement